न्यूज डेस्क।मेसेजिंग एप व्हाट्सएप की सर्विस आखिरकार 2 घंटे के बाद बहाल कर दी गई। लगभग साढ़े 12 बजे से व्हाट्सप्प यूजर्स को मेसेज भेजने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके कुछ समय बाद पता चला कि व्हाट्सएप की सर्विस ही डाउन हो गई है। इंस्टेंट मैसेजिंग वेबसाइट व्हाट्सएप के कनेक्शन/सर्वर एरर दिखाया जा रहा था।

भारत में कुछ उपयोगकर्ताओं ने फोटो और वीडियो भेजते समय भी परेशानी की सूचना दी। व्हाट्सएप की सर्विस डाउन होते ही ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया एप्स में मीम्स की जबरदस्त बाढ़ आ गई और यूजर्स व्हाट्सएप को ट्रोल करने लगे।

 

 

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2