इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर, अश्लील तस्वीरें पोस्ट…कैप्शन में लिखा है कि कॉल करो और मजे करो, मस्त है

0
38

जगदलपुर–  जगदलपुर में एक युवक की किसी ठग ने इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बना दी है। जिसके बाद उसमें अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही है। साथ ही आरोपी ने एक मोबाइल नंबर भी शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि कॉल करो और मजे करो, मस्त है। सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

जगदलपुर के महारानी वार्ड इलाके के रहने वाले युवक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर akash.bharti_96 नाम से ID बनाकर नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है।

फेक ID बनाकर फोटो और गंदे मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। युवक ने बताया कि बार-बार अलग-अलग अकाउंट बनाकर उसमें गंदी तस्वीरें अपलोड की गई है। साथ ही गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। युवक का कहना है कि मेरी एक फ्रेंड का मोबाइल नंबर उसमें शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि ‘कॉल करो और मजा मजे करो, मस्त है।

दूसरा नंबर भी आ रहा है। यह मेरी वाइफ का नंबर है जिसको कॉल करना है, बात करना है करो। मिलना है मिल भी सकते हो, बहुत मस्त है।’ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर बदनाम किया जा रहा है। युवक की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जगदलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इंस्टाग्राम में फेक ID बनी है, इंस्टाग्राम को भी एक पत्र लिखा गया है। साथ ही इसकी जानकारी मांगी गई है। जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी तुरंत इस पर कार्रवाई करेंगे।