इन मूलांक वालों पर रंगों की जगह बरसेगा धन, होली से पहले बढ़ेगा बैंक बैलेंस

0
120

न्यूज डेस्क।ज्‍योतिष की शाखा अंक शास्‍त्र में मूलांक के आधार पर भविष्‍यफल की गणना होती है. मूलांक, व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 2 होगा. आइए जानते हैं अंक शास्‍त्र के अनुसार 18 मार्च से 24 मार्च तक का समय साप्‍ताहिक अंक राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा.

मूलांक 1 : यह हफ्ता आप आनंद में बिताएंगे. किसी ट्रिप पर जाने के योग हैं. पिता का सहयोग मिलेगा. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में कोई भी फैसला जल्‍दबाजी में ना लें, नुकसान हो सकता है. खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है.

 

मूलांक 2 : परिवार में भाई-बहन या किसी सदस्‍य से विवाद हो सकता है. बेहतर है कि आराम से बातचीत करके मामला निपटाएं. हालांकि वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. कोई अज्ञात भय परेशान कर सकता है. फैसला सोच-समझकर लें.

 

मूलांक 3 : यह सप्‍ताह शुभ फल देगा. नौकरी-व्‍यापार के लिए समय अच्‍छा है. लाभ और उन्‍नति के योग बन रहे हैं. करियर में तरक्की पाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. किसी पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.

मूलांक 4 : यह सप्ताह धन की आवक बढ़ाएगा. आपके पुराने निवेश अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं. करियर ग्रोथ के नए अवसर मिलेंगे, जो आपको भविष्‍य में बहुत फायदा पहुंचाएंगे. हालांकि बढ़े हुए खर्च परेशान कर सकते हैं. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.

मूलांक 5 : आपको पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा मिलने का समय आ गया है. करियर में सकारात्‍मक न‍तीजे मिलेंगे. साथ ही वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होंगी. धन लाभ भी होगा. मेहनत करने में कमी ना करें. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे.

मूलांक 6 : नौकरी-कारोबार में तरक्की के भरपूर अवसर मिलेंगे. आपको मनचाहा पद, पैसा मिलेगा. हालांकि खर्चे बढ़े रहेंगे, लिहाजा बजट देखकर खर्च करें. विवाह तय हो सकता है. प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है.

मूलांक 7 : अचानक से धन लाभ होगा, जो आपको बड़ी खुशी देगा. आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. हालांकि व्‍यापारी जातकों को समस्‍या हो सकती है, लिहाजा वे देखकर निवेश करें. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है.

मूलांक 8 : आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. इनकम में बढ़ोतरी होगी. पुराने निवेश भी अच्‍छा रिटर्न देंगे. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. जीवन में सुख-समृद्धि रहेगी, फिर भी कभी-कभी उदासी महसूस हो सकती है.

मूलांक 9 : आप ऊर्जा और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. काम पूरे करते जाएंगे. कोई बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. लेकिन व्‍यापारी जातक आंख बंद करके किसी पर भरोसा ना करें. रिलेशनशिप के मसले सुलझाएं, ताकि पार्टनर के साथ आपका रिश्‍ता मजबूत हो.