The Duniyadari: मध्य प्रदेश के रीवा में एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. चारों युवक एक बाइक पर बैठकर ईद के मौके पर घूमकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी टक्कर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक बाइक से उछलकर दूर सड़क पर गिर गए और फिर उनकी तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आज सोमवार को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं, इसी बीच रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जिसमें तीन युवक मुस्लिम हैं. ईद के दिन छुट्टी होने के चलते रीवा से 8 से 10 युवक बाइकों में सवार होकर रीवा-सीधी मार्ग से गुढ़ के पास बने टनल में घूमने गए हुए थे. टनल घूमने के बाद सभी दोस्त वहां से वापस लौट रहे थे, जिसमें से कुछ युवक रास्ते में रुक गए.
रीवा लौटने के दौरान 4 युवकों की मौत
एक बाइक पर सवार चार युवक वापस रीवा की लौट रहे थे. उसी दौरान गुढमार्ग के चौरियार मोड़ में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि चारों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया.
हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. मृतक में तीन युवक रीवा के बाणसागर के पोखरी टोला के रहने वाले थे. वहीं, एक युवक किटवरिया का रहने वाला था. मृतकों की पहचान मोहम्मद अफरीद मंसूरी, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद शादाब और सत्यम साकेत के तौर पर हुई है.
पुलिस ने कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है, जिसके तलाश में पुलिस की टीम लग गई है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.