उर्वशी रौतेला को मिला टिकट, राजनीति में एंट्री करेंगी एक्ट्रेस? फैंस से मांगी राय तो बोले- जहां हो, वहीं रहिए

0
145

न्यूज डेस्क। अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला अब राजनीति में उतरने का मन बना रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी बातों से जाहिर हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्हें टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने फैंस से भी राय मांगी है कि वह राजनीति में उतरें और चुनाव लड़ें या नहीं। उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्ड का केक काटा था।

Urvashi Rautela ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ को दिए इंटरव्यू में चुनाव का टिकट मिलने की बात की। उनसे जब पूछा गया कि उन्हें पॉलिटिक्स में कितनी दिलचस्पी है, और वह इसे कितना फॉलो करती हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मुझे पहले ही टिकट मिला है। और अब मुझे फैसला लेना है कि राजनीति में जाना है या नहीं।’

फैंस से मांगी राय- पॉलिटिक्स में आऊं या नहीं
उर्वशी ने आगे कहा, ‘मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।’