एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशीप में हिस्सा लेने रवाना हुए खिलाडियों को पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने दी शुभकामनाए

0
27

The Duniyadari: कोरबा. गोवा में 15 से 17 नवम्बर तक एशियन थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशीप में शामिल होने वाले खिलाडियों को पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने बधाई और शुभकामनाए दी।
ड्रैगन मार्शल आर्ट क्लब के तीन खिलाड़ी हार्दिक दूरेजा, विशाल साहू, मुस्कान जायसवाल कोच-अजित शर्मा पेड़डेम इंडोर स्टेडियम गोवा में प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस आयोजन में अन्य श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड से भी खिलाडी शामिल होंगे। पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने सभी खिलाडियों को बधाई और शुभकामनायें दी।