The Duniyadari: ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बाें के पटरी से उतरने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। शुरुआती जानकारी में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई।इसमें SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए है। रेलवे की ट्रेन नंबर 12551 डिरेलमेंट का शिकार हुई।