कपिल सिब्बल को पार्टी से निकाला जाए, ज्यादा सहने से ही कमजोर हुई कांग्रेस: टीएस सिंह देव

0
232

न्यूज डेस्क।कांग्रेस में परिवारवाद के खिलाफ बयान देने के बाद कपिल सिब्बल लगातार घिरते जा रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सिब्बल पर हमला बोला है। टीएस सिंह देव ने सिब्बल को पार्टी से निकाल दिए जाने तक की बात कही है। उन्होंने सिब्बल के बयान को पार्टी अनुशासन से जोड़ा है।

अपनी पार्टी बना लें सिब्बल
टीएस सिंह देव ने कहाकि मेरी निजी राय है कि कपिल सिब्बल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि सिब्बल को अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए। सिंह देव ने कहाकि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहाकि मुझे लगता है कि इतना ज्यादा सहने के चलते ही कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है। उन्होंने कहाकि यह कड़ा फैसला लेने का समय है। गलतियों को सुधारा जाना चाहिए। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के संयुक्त फैसले के विरुद्ध जनता के बीच अपनी राय रखने के लिए सिब्बल के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

भूपेश बघेल भी कर चुके हैं आलोचना
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सिब्बल पर हमलावर हो चुके हैं। बघेल ने कहाकि जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं। युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं। जो कटे रहे जड़ों से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं। कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है। हम लड़ते रहेंगे। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब कांग्रेस घर की नहीं, बल्कि सबकी पार्टी होनी चाहिए।