कांग्रेस जिला अध्यक्ष किसान दे रहे धमकी, VDO वायरल..BJP ने ली चुटकी, बोले कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार” योजना!

0
596

बिलासपुर। जिले में एक कांग्रेसी नेता ने ग्रामीण की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी नेता अपने पद का रौब दिखाकर ग्रामीण को उसकी पहुँच ऊपर तक होने का रौब दिखाने लगा और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। इस घटना के बाद ग्रामीण ने कोंग्रेसी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

 

ग्रामीण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि थाना सरकण्डा निवासी ग्रामीण किसान उमेन्द्र राम साहू की कृषि भूमि ग्राम भोपका में है जिसे शेरू असलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूमि के मेड को तोड़कर अपनी भूमि में मिला दिया है। ग्रामीण ने बताया कि विरोध किये जाने पर शेरू असलम अपने आप को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बताता है और अपने और अपने पद का रौब दिखाता है।

आरोपी कांग्रेस नेता ने कहा मेरा कोई कुछ नही कर सकता मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूँ मेरी ऊपर तक पहुँच है। मेरे से पंगा लोगे तो तुमको जान से मरवा दूंगा, तुझे उठवा दूंगा। पूरी घटना 22 जून की है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा – बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष असलम मियां की गुंडागर्दी!

मोपका के किसान परिवार को धमकी दे रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमका रहा है।
आलमपनाह “कांग्रेसी गुंडे तुंहर द्वार” योजना!

इसीलिए मैं कहता हूं, हमारी सरकार आयेगी गुंडों, जिहादियों पर बुलडोजर चलेगा!