कांपलेक्स में लगी आग…दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे से अधिक के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया

0
39

रायपुर- बीती रात फाफाडीह के चांडक कांपलेक्स में आग लग गई। यह डब्लूआरएस कालोनी रोड पर गली नंबर 3 में स्थित है। यहां पर आधुनिक किराया भंडार के शामियाना और अन्य सामानों का गोदाम है। रात दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे से अधिक के प्रयासों क् बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह भर में शहर में यह तीसरी आगजनी है। इससे पहले पंडरी रोड पर नाकोड़ा ज्वेलर्स और उससे लगे फर्नीचर शो रूम के बाद मंगलवार को अंबेडकर अस्पताल के ओटी ‌थिएटर खाक हो गया था।