केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कल बीजापुर में, सीआरपीएफ अफसरों की बैठक लेंगे

0
263

रायपुर। मोदी सरकार के एक और मंत्री कल छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बुधवार को बीजापुर में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं सीआरपीएफ अफसरों की भी बैठक लेकर नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय चार मई को सुबह 10.45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। वहां भाजपा के स्थानीय नेता उनका स्वागत करने वाले हैं। गृह राज्य मंत्री हवाई अड्‌डे से ही हेलीकाॅप्टर से बीजापुर के लिए रवाना होंगे।

बीजापुर में पहले वे जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं। जिले में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। प्रेसवार्ता के बाद केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

सीआरपीएफ जवानों के साथ भोज करेंगे केंद्रीय मंत्री

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय अपने बीजापुर प्रवास के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे वहां सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन भी करने वाले हैं। नित्यानंद राय 5 मई को सुबह बीजापुर से रायपुर आएंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।