कोरबा। कोयलांचल जब थाने में यानी दीपका थाने में फिर से एक कोयला लोड ट्रेलर पकड़ा गया है। खबरीलाल की माने तो दीपका खदान से लगातार अवैध कोयले की गाड़ियां निकल रही है। खदान से हो रहे काले हीरे की चोरी से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है।
बता दें कि दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेलर क्रमांक CG 10 BH 7033 को अवैध कोयला परिवहन करते जब्त किया गया है। खबरीलाल की माने तो पकड़े गए ट्रेलर हिन्द ऐनर्जी की बताई जा रही है। इस सम्बंध में दीपका थानेदार से जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।