कोरबा। जिला मुख्यालय कोरबा में प्रस्तावित नए टीपी नगर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए बघेल ने कहा कि, सचिव स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर, जांच के पश्चात ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि धान संग्रहण केंद्र 1900 से बढ़कर 2500 हो गया है, जिससे किसानों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है। दूरस्थ अंचलों में भी अंग्रेजी माध्यम की बेहतर शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। आदिवासी संस्कृति और परम्पराओं को बचाना है, संस्कृति संरक्षण के लिए 25 देवगुड़ी के निर्माण की घोषणा भी की गई।