कोरबा ब्रेकिंग: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के फिल्म की शूटिंग होगी छत्तीसगढ़ में, कोरबा और रायगढ़ में लोकेशन की तलाश

0
2609

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के फिल्म की शूटिंग हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग (Shooting Of Film) के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ और कोरबा में लोकेशन (Locaton) की तलाश की जा रही है। इस फिल्म (Film) की कहानी सन् 1989 की एक घटना पर आधारित है।

दरअसल 1989 में पश्चिम बंगाल स्थित रानीगंज कोयला खदान में एक हादसा हुआ था। जिस घटना में मूलत: अमृतसर के निवासी और उस समय खदान के चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने बाढ़ में फंसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ और कोरबा उपयुक्त स्थान है।

इस फिल्म में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी एक प्रमुख किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग सितंबर से छत्तीसगढ़ में शुरु हो सकती है।

फिलहाल छत्तीगढ़ के रायगढ़ और कोरबा में फिल्म की शूटिंग के लिए उपयुक्त लोकेशन की तलाश निर्देशक टीनू आनंद और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (Director of Photography) असीम मिश्रा के साथ 12 सदस्यों के क्रू (Crew) के द्वारा प्रदेश में जारी है।