कोरबा। जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने पंचायत के कार्यो में कसावट लाने बड़े पैमाने पर सचिवों का ट्रांसफर किया है। स्थांतरण हुए सचिवों को तत्काल ग्राम पंचायत में ज्याइनिंग का आदेश दिया है। समय पर नवीन स्थान पर ज्वाइनिंग न देने वाले सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया है।
बता दें कि एक स्थान पर लंबे समय से पदस्थ और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सचिवों को जिला सीईओ नूतन कंवर ने दूसरे ब्लाक ट्रांसफर किया है। बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर के बाद सचिवों में हड़कंप मच गया है। आपको यह बताना लाजमी होगा कि जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमल करने की मुहिम चला रहे है। जिन पंचायतों में सरकारी कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है ऐसे पंचायतों का कुंडली तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में पहले फेस में पाली और पोड़ी ब्लाक के 18 सचिवों का ट्रांसफर किया है। इसके बाद कोरबा और करतला ब्लाक के सचिवों की बारी है। बहरहाल सचिवों के ट्रांसफर बाद मुख्यालय में लाइजनिंग करने वाले सचिवों के तोते उड़ गये है।