कोरबा ब्रेकिंग: CM की घोषणा के बाद भी कटघोरा में अभी तक नहीं हो पाई एएसपी की पोस्टिंग.. छोटे छोटे काम के लिए लगाना पड़ता है कोरबा का चक्कर…

280

कोरबा। प्रशासनिक रूप से बड़े जिले कोरबा में जन सुविधा के लिए कटघोरा को पृथक जिला बनाने की मांग सालों से उठ रही है। लेकिन दो दिन पहले कोरबा जिले के प्रवास में पहुंचे मुख्य मंत्री ने साफ कह दिया कि कटघोरावासियों को अभी पृथक जिला को लेकर इंतजार करना होगा।

 

हालांकि इसके लिए कटघोरा में अतिरिक्त कलेक्टर की पोस्टिंग कर दी गई है मगर प्रशासन की मदद के लिए ला एंड आर्डर बनाए रखने एएसपी की पोस्टिंग के आदेश भी जारी किए गए थे, जिस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है।

शासन के आदेश के बाद कटघोरा में अतिरिक्त कलेक्टर की पोस्टिंग कर दी गई और वहां अतिरिक्त कलेक्टर ने पदभार भी संभाल लिया मगर अभी तक एएसपी की पोस्टिंग नहीं हो पाई है। पुलिस महकमा का पूरा काम एसडीओपी कार्यालय से चल रहा है।

राज्य सरकार की मंशा कटघोरा अनुविभाग में शामिल दूर दराज के लोगों को कटघोरा मुख्यालय में ही अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय होने से भटकना नहीं पड़ रहा है, पर एएसपी की पोस्टिंग नहीं होने से जिन मामलों का निपटारा एसडीओपी कार्यालय से नहीं हो पाता उसके लिए कोरबा में एसपी आफिस का चक्कर लगाना पड़ता है।

सरकार की योजना में भले ही कटघोरा को जिला बनाए जाने सहमति नहीं बन पाई है पर अतिरिक्त कलेक्टर की पोस्टिंग से जनता को काफी राहत मिली है। स्थानीय नागरिको का कहना है कि अगर कटघोरा में एएसपी की पोस्टिंग करा दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी और इससे प्रशासनिक कार्य भी आसान हो जाएगा।