कोरबा। लोक निर्माण विभाग के सीई व्हीएस कोर्राम एसई केपी संत आज कोरबा प्रवास पर रहे। उन्होंने कटघोरा रेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई और खराब सड़को का निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया।
बता दें कि प्रदेश की खराब सड़को को लेकर सरकार की हो रही फजीहत से सीएम नाराज है। वे लगातार लोक निर्माण के अधिकारियों को सड़क निर्माण कराने का निर्देश दे रहे है। सीएम के निर्देश पर सीई व्हीएस कोर्राम और एसई केपी संत लगातार दौरा कर मातहत अधिकारियों को सड़कों को सुधारने का निर्देश दे रहे है। इस कड़ी में आज कटघोरा रेस्ट हाउस में सीई व्हीएस कोर्राम और एसई केपी संत ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और खस्ताहाल सड़को को चिन्हांकित कर स्टीमेट तैयार करने को कहा। उन्होंने जो सड़के निर्माणाधीन है उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।