कोरबा : SBI कुसमुण्डा में सेंधमारी, पुलिस की सजगता से भागे चोर, दीवाल तोड़े लेकिन नही कर सके चोरी..

175

कोरबा।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुसमुण्डा शाखा में बीती रात चोरों ने चोरी करने की नियत से सेंधमारी कर पीछे के दीवाल को होल कर दिया। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एक्टिव होने की वजह से चोर चोरी करने से पहले ही फरार हो गए।

 

 

कुसमुण्डा थाना के अंतर्गत शापिंग सेंटर में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की नियत से सेंधमारी करते पीछे के दीवाल को होल कर दिया। चोरों ने अंदर घुसकर लॉकर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सायरन बजाते निकली। सायरन की आवाज सुनकर चोर मौके से फरार हो गए।घटना के सम्बंध में कुसमुण्डा टीआई के के वर्मा ने बताया कि बीती रात स्टेट बैंक में सेंधमारी की सूचना मिली है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एक्टिव होने की वजह से बैंक से चोरी करने में चोर असफल रहे।बैंक के पिछले हिस्से के दीवार टूटने की वजह से चोरों का सुराग नही मिला है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।