कोल माफिया ने SECL अफसरों-सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, तलवार से किया हमला

0
1024

कोरिया। शनिवार की देर रात कोयला चोरी करने घुसे कोल माफियाओं की दबंगाई एसईसीएल चरचा में देखने को मिली। माफियाओं ने चोरी रोकने आये एसईसीएल के अधिकारियों- सुरक्षाकर्मियों पर तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों को गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।

दरसअल, चरचा कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर पीके मंडल को शनिवार की रात साढ़े तीन बजे सूचना मिली की कोतवाली के कुछ दूर पर स्थित बेल्ट प्वाइंट से कोयले चोरी किये जा रहे है। इस सूचना के बाद SECL अधिकारी अपने साथ सुरक्षा दस्तों को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां करीब 40 की संख्या में कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी किया जा रहा था। सब एरिया मैनेजर सहित सुरक्षा कर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो कोयला चोरों ने कर्मियों पर ही तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। वहीँ आरोपियों ने कॉलरी सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्याम सुंदर को पकड़ा और मारपीट करने लगे। जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से श्याम सुन्दर को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मारपीट की इस घटना में कई सुरक्षाकर्मी और अधिकारी घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

वहीं इस घटना के विरोध में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चरचा थाने पहुंची। विधायक के साथ देर रात थाने में चरचा नगरपालिका अध्यक्ष और बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी थाने में पहुंचे हुए थे। फिलहाल चरचा कोतवाली पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कर रही है।