न्यूज डेस्क । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हर सीजन में ‘मिस्ट्री गर्ल’ का जादू सोशल मीडिया पर सिर चढ़कर बोलता है. मालती चाहर, काव्या मारन, आरती बेदी, दीपिका घोष, श्रुति तुली, शशि धीमन, सुपर ओवर गर्ल रियाना ललवानी और भी ना जाने कितनी लड़कियां आईपीएल की ‘मिस्ट्री गर्ल’ बन चुकी हैं. एक बार कैमरे पर आने के बाद फैन्स ‘मिस्ट्री गर्ल’ की खोज में सोशल मीडिया को पूरी तरह छान मार लेते हैं. आईपीएल 2023 भी इससे अछूता नहीं है. इस बार भी एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ सामने आई है, जिसे गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ अक्सर देखा जाता है. तो चलिए आइए जानते हैं कि आईपीएल 2023 की यह नई ‘मिस्ट्री गर्ल’ आखिर कौन है.
आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी तन्वी शाह को बतौर एंकर अपने साथ जोड़ा है. यही वजह है कि यह ‘मिस्ट्री गर्ल’ अक्सर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ दिखाई देती हैं. तन्वी शाह के गुजरात टाइंटस के खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेते हुए ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
तन्वी शाह ने बाद में अपना प्रोफेशन बदल लिया और एक स्पोर्ट्स एंकर बन गईं. भले ही तन्वी दूसरे खेल से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए एंकरिंग करना उनका पहला मौका नहीं है. महाराष्ट्र की रहने वाली तन्वी अबू धाबी टी10 लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी एंकर रह चुकी हैं.
क्रिकेट लीग और अब आईपीएल के अलावा तन्वी शाह ने कई टेनिस प्रीमियर लीग में भी शो होस्ट किए हैं. उन्होंने कई टेनिस खिलाड़ियों के भी इंटरव्यू किए हैं. इतना ही नहीं, तन्वी शाह एक स्पोर्ट्स एजेंट भी हैं.
तन्वी शाह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. तन्वी शाह ने अपने स्टनिंग लुक्स से सबका ध्यान खींचा है. अबू धाबी टी20 लीग में एंकरिंग करने के बाद तन्वी लोगों की नजरों में आईं और अब गुजरात टाइटंस् के साथ जुड़ने के बाद वह सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी हैं.
तन्वी शाह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. तन्वी के इंस्टाग्राम पर 128K फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैन्स भी खूब पसंद करते हैं.