मनेन्द्रगढ़। नगर पंचायत खोंगापानी में हर वर्ष की तरह इस साल भी बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। एकतानगर समिति के द्वारा ये प्रतियोगिता 25 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को एकतानगर में आयोजित होगी।
बहरूपिया प्रतियोगिता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद और नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने बताया की एकतानगर समिति प्रथम बार बहुरूपिया प्रतियोगिता करवा रही हैं जो एकतानगर तक ही सीमित रहेगा और एकतानगर स्टेडियम में मंच बनेगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें बच्चों का सांस्कृतिक डांस, सिंगिंग शामिल रहेगा।
बहुरुपिया प्रतियोगिता कार्यक्रम में समूह में प्रथम पुरुस्कार 11 हजार रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये नगद और तृतीय पुरुस्कार 3100 रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा वहीं एकल में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय 2100 रुपये और तृतीय 1500 रुपये प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेंगे।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2:50 तक चलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 3:10 बजे से 4:10 तक होगा वहीं पुरस्कार वितरण 4:25 से 6:25 तक होगा। सभी प्रतिभागियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से रहेगी और
एकतानगर में आयोजित बहुरुपिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रवेश शुल्क समूह के लिये 201 रुपये और एकल के लिये 101 रुपये निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन 24 दिसम्बर 2022 तक ही है।
रजिस्ट्रेशन के लिये करें संपर्क
जगदीश मधुकर (पार्षद) 9752749998
संजय -9301217010.
भोला (सरजी)-7987110491 फिरोज-9098027208,
कमलेश – 9479052629,
राजू श्रीवास-9407927500
विकास-7999424513, तेजभान-9340859218 और
संजय इलेक्ट्रानिक्स एकता नगर