खौफनाक वारदात, बस इस बात के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने कर दी लड़की की हत्या

0
281

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के महिपालपुर इलाके में होटल के कमरे में मिली लड़की की लाश की गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिन ने इस केस में लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शिवम चौहान है जो उत्तर प्रदेश के बिसौली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ब्वॉयफ्रेंड संग होटल में रूकी थी लड़की
27 फरवरी को दिल्ली महिपालपुर इलाके के एक होटल के कमरे में एक लड़की की लाश मिली थी. पुलिस ने जब होटल से जानकारी इकट्ठी कर जांच की तो पता चला कि 25 फरवरी को शिवम चौहान नाम के एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में चेक-इन किया था. लेकिन शिवम 26 फरवरी की रात करीब 11:00 बजे होटल से चला गया था. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने शिवम की लोकेशन खोजी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

चार साल के चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में शिवम ने बताया कि ह लड़की को 4 साल से जानता था. पहले दोनों की दोस्ती थी और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शिवम ने पुलिस को बताया कि वो 25 फरवरी को होटल में लड़की के साथ पहुंचा था
क्यों की हत्या
आरोपी के मुताबिक उसकी प्रेमिका फोन पर लगातार किसी और से बात कर रही थी. शिवम को पर शक हुआ, तो उसने पूछा. लेकिन प्रेमिका ने कुछ बहाना बना दिया. जब शिवम को पता चला कि लड़की किसी और लड़के से बात कर रही है, इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ और शिवम लड़की का कत्ल कर के वहां से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक लड़की की उत्कर्ष नाम के लड़के के साथ दोस्ती हो गई, जो शिवम को पसंद नहीं थी.