The Duniyadari: अहमदाबाद चिड़िया घर में देखने को मिला है. यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए बाघ के घेरे की जाल पर चढ़ गया. यही नहीं, वह जाल के अंदर पेड़ पर चढ़ने लगा. इस दौरान दो बार उसका पैर भी फिसला. उधर, बाघ ने भी पेड़ से फिसलते देखकर छलांग लगा दी.
गनीमत रही कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों की नजर पड़ गई और इस युवक को बचा लिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची अहमदाबाद के मणिनगर थाना पुलिस ने इस युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला अहमदाबाद के कांकरिया स्थित चिड़ियाघर का है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह युवक वेलेंटाइन पखवाड़े में अपनी प्रेमिका के साथ चिड़ियाघर घूमने पहुंचा था.
बाघ के बाड़े में घुस गया था युवक
काफी देर तक दोनों चिड़ियाघर में घूमते रहे. इसी दौरान युवक को पता नहीं क्या सूझा कि वह बाघ के बाड़ पर चढ़ गया और फिर बाड़ के अंदर लगे पेड़ पर चढ़ने लगा. चूंकि पेड़ की टहनियां काफी उपर थीं, इसलिए युवक का ग्रिप नहीं बन पा रहा था. ऐसे में युवक दो बार फिसला और एक बार नीचे भी गिर गया.उसे नीचे गिरता देखकर बाड़े में बैठा बाघ भी एक्शन में आ गया था.
कर्मचारियों ने बचाई युवक की जान
संयोग ठीक था कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों की नजर पड़ गई और उन लोगों ने दौड़ कर इस युवक को बचा लिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आरोपी को जान जोखिम में डालने के आरोप में अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में लड़के और उसकी गर्लफ्रेंड के परिजनों को सूचित किया गया है.