गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी, बाइक में लगाई आग; कई घायल…

0
45

महाराष्ट्र के भिवंडी और राजस्थान के बारां में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. भिवंडी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थर फेंके गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना 12.30 बजे हुई. दो गुटों में टकराव की स्थित बनी, लेकिन कुछ देर में पुलिस-प्रशासन ने उसे कंट्रोल कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी है. जॉइंट सीपी ज्ञानेश्वर चव्हाण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त इलाके में तैनात कर दिया गया है. घटना स्थल से कई लोगों के हिरासत में लिया गया है. जिनकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.

राजस्थान के बारां में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बच्चों में हुए विवाद के बाद बंजारा और गुर्जर समाज के लोग आपस में भिड़ गए. इस लड़ाई में दोनों पक्षों के कुल 13 लोग घायल हो गए. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने 2 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया. सीसवाली के थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था.

इस दौरान किसी लड़की के छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के युवकों की दूसरे पक्ष के युवकों से लड़ाई हुई. बच्चों के बीच हुई इस लड़ाई को देखकर एक समाज के लोग आक्रोशित हो गए. दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिया पर एक पक्ष के लोग अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए. इन दोनों बाइकों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.