गर्लफ्रेंड के लिए इतना कर ही सकता हूं… प्रेमिका की ‘अश्लील वीडियो’ वायरल होने के डर से कर दी दोस्त की हत्या

0
17

 

The Duniyadari:मेरठ- मेरठ में किराना व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या उसके दोस्त ने कर दी। दोस्त के पास उसकी गर्लफ्रेंड की कथित अश्लील वीडियो थी, जिसके आधार पर वह युवती पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर किशोर ने दोस्त की हत्या कर दी।

परिजन हत्याकांड के बाद से काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद रोहटा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस को यातायात में बदलाव करना पड़ा।

दिल्ली-दून हाईवे पर डेढ़ घंटे तक लगा जाम

  • परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किशोर अकेले ये हत्या नहीं कर सकता है, इसमें उसका पिता, प्रेमिका व दूसरे साथी भी शामिल हैं। इस दौरान दिल्ली-दून हाईवे पर लोग डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे।
  • एसपी सिटी ने परिजनों को भरोसा दिया कि जांच के आधार पर दूसरे आरोपियों को भी घटना में शामिल करेंगे। हत्या के आरोपी छात्र के खुलासे के बाद पुलिस ने काली नदी के पास शव बरामद कर लिया है।

आरोपी का आत्मविश्वास देख पुलिस हैरान

किशोर पूछताछ में पूरे आत्मविश्वास से पुलिस के हर सवाल का जवाब दे रहा था। उसने पांच घंटे तक पुलिस को गुमराह किया। वह किसी भी कीमत टूटने को तैयार नहीं था। पुलिस भी उसकी बातों को सुनकर मान रही थी कि वह किसी का खून नहीं कर सकता है। इसके बाद सर्विलांस सेल की एंट्री हुई, तो आरोपी उनके सवालों से टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर चौंकाने वाले खुलासे किए।