Monday, December 11, 2023
Homeदेशचाहत मणि पांडे कौन हैं? जिन्हें बीजेपी के दिग्गज नेता के गढ़...

चाहत मणि पांडे कौन हैं? जिन्हें बीजेपी के दिग्गज नेता के गढ़ से आम आदमी पार्टी ने दिया टिकट

न्यूज डेस्क। एमपी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची आ गई है। दूसरी सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। दूसरी सूची में पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से चाहत मणि पांडेको उम्मीदवार बनाया है। चाहत पांडे अभिनेत्री हैं। वह कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। अब चाहत पांडे ने सियासी पारी शुरू की है। आप की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी ने उन्हें दमोह विधानसभा सीट से टिकट दिया है। दमोह विधानसभा सीट एक समय में बीजेपी का गढ़ रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई।
चाहत पांडे मूल रूप से दमोह की रहने वाली हैं। वह शुरुआत से ही टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद इंदौर से एक्टिंग की शुरुआत की थी। एक्टिंग कोर्स करने के बाद मुंबई चली गईं। वहां, उन्हें 2016 में टीवी सीरियल पवित्र बंधन में काम करने का मौका मिला। इसके बाद चाहत पांडेने कई सीरियल्स में काम किया है। टीवी की वह पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।


जून 2023 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली

 

टीवी करियर परवान पर चढ़ने के बाद चाहत पार्टी ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत की है। उन्होंने 29 जून 2023 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद दमोह विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह चुनाव लड़ सकती हैं। दो अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने जो सूची जारी की है, उसमें चाहत पांडे को उम्मीदवार बना दिया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments