चीला, फरा और भाजियों का स्वाद चखेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर..रायपुर में जोरदार स्वागत खिलाड़ी

0
255

रायपुर। India-Australia T20 Series Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 सीरिज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीम के खिलाड़ी बुधवार शाम को रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। दोनों टीम के खिलाड़ छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा के साथ छत्तीसगढ़ के भाजियों का स्वाद चखेंगे।

 

होटल मेरिएट हेड सेफ उत्पल डे ने बताया, BCCI से खाने का मैन्यू दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया से मांस मंगाया गया है। इसके अलावा सभी क्रिकेटर यहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला, फरा का भी स्वाद चखेंगे। छत्तीसगढ़ के भाजियों को भी मैन्यू में रखा गया है जिसमें प्रोटीन युक्त खानों पर विशेष फोकस रखा गया है।