चोर-पुलिस के खेल के बाद भी पकड़ में नहीं आए बदमाश तो पुलिस ने कहा- हमें हथियार चलाना नहीं आता

162

राजस्थान के जयपुर के कोटपूतली के बीच बाजार में बीते दिन देर रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई है. चोरों ने यहां पहले सीसीटीवी कैमरों और बिजली के कनेक्शन काटे और फिर तसल्ली से दुकानों को खंगाला. हालांकि दुकानदार नुकसान का आकलन अभी नहीं कर पाए हैं. दुकानदारों का कहना है कि अभी सामान को देखा जा रहा है और इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. चोरी और फायरिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

घटना को लेकर सुबह से ही व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिला है. पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना और भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में दुकानदारों ने कोटपूतली नीमकाथाना स्टेट हाईवे जाम कर दिया है. दुकानदारों का आरोप है कि रात में पुलिस को सूचना दे दी गई थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जब तक चोर दुकानों में मौजूद थे और पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार पर फायर करते हुए फरार हो गए. एक सीसीटीवी फ़ेटज में बदमाश और पुलिस साथ-साथ नजर आ रहे है. 3, से 4 मीटर का फासला है, जिसका अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई थी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना और यादराम जांगल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी है और घटना पर आक्रोश जताया है. मौके पर पहुंचे सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और कोटपूतली और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा लूट, फायरिंग, चोरी जैसी घटनाएं हो रही है, जबकि गृह राज्य मंत्री का क्षेत्र है.

इससे प्रदेश की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. राठौड़ ने कहा कि पुलिस के लिए शर्म की बात होनी चाहिए कि चोरों ने तसल्ली से यहां सीढी लगाकर सीसीटीवी कैमरों और बिजली के कनेक्शन काटे और फिर दुकानों को तसल्ली से खंगाला गया है, तब तक ना पुलिस की गश्त व्यवस्था थी और ना ही मौजूदा क्षेत्र में रोशनी.
वहीं पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि गृह राज्य मंत्री का क्षेत्र चोर, लुटेरे और डकैतों का गढ़ बन चुका है. थानों में नफरी नहीं है, क्षेत्र में रोड लाइट नहीं है. ऐसे में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और बड़ी बात है कि पुलिस उनका खुलासा भी नहीं कर पा रही है. वहीं भाजपा नेता मुकेश गोयल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाया है. गोयल का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में जब चोरों ने फायरिंग की और पुलिस ने ना जवाबी कार्रवाई की और ना ही नाकाबंदी के दौरान उन्हें अब तक पकड़ा है, ऐसे में पुलिस भी फैलियर नजर आ रही है.

बता दें कि कोटपूतली मुख्य चौराहे के नजदीक पुरानी सब्जी मंडी और शरण मार्केट में कल बीती रात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी की है. मार्केट से ही एक दुकान से सीढ़ी उठाई और फिर बारी-बारी दुकानों के सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काटे, लाइटों के कनेक्शन काटे और फिर दुकानों के शटर उठाकर उन्हें तसल्ली से खंगाला.

इस दौरान एक दुकान में सो रहे दुकानदार की आंख खुलने पर उसने पुलिस और दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोर तसल्ली से अपना काम करते रहे. बताया जा रहा है कि जब चोरों ने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो एक दुकानदार पर फायरिंग करते हुए भाग निकले, लेकिन पुलिस ने ना पीछा करने की जहमत उठाई और ना ही कोई जवाबी कार्रवाई की.