रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर के अलग-अलग रूट के ट्रेनों को रद्द करने के रेल्वे बोर्ड के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बीच रायपुर सांसद सुनील सोनी के बाद राजनांदगांव सहित अन्य लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसदों के निवास के सामने प्रदर्शन किया गया। इस तरह के प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है।
प्रदर्शन की किससे ली अनुमति
सांसदों के निवास के सामने एनएसयूआई के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस ने किस से अनुमति लेकर उनके निजी निवास पर आंदोलन किया है, सरकार इसकी प्रति सार्वजनिक करें, साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र आंदोलन करने वाले कांग्रेसियों की गिरफ्तारी अगर नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी रायपुर में निवासरत मंत्रियों और मुख्यमंत्री के निवास पर प्रदर्शन करेंगी।