रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। वही 8 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 40 है। बता दें कि आज प्रदेश में कोई 1501 टेस्ट हुए हैं।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग से 01, राजनांदगांव से 01, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 01, धमतरी से 00, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 00, रायगढ़ से 00, कोरबा से 00, जांजगीर- चाम्पा से 00, मुंगेली से 00, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 00, सूरजपुर से 00 बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल हैं।