रायपुर। मुख्यमंत्री सीएम और वित्त मंत्री के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे अपना अंतिम बजट पेश करेंगे। भूपेश के कार्यकाल का यह आखिरी बजट होने की वजह से विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी

अनुमान है कि बजट में चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सरकार
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आदिवासी वर्ग के वोट को साधने के लिए खजाना खोल सकती है। धान पर बोनस को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है। धान के अलावा कृषि और कर्मचारी हितों पर होने वाले ऐलान पर लोगों उत्सुकता बनी हुई है।