रायपुर । छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से मानसनू एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी चेतावनी के मुताबिक येलो और ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कई जिलों केलिए किया गया है।
बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। येलो अलर्ट में कांकेर जिले के एक दो स्थानो पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।