Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ को लगने वाला है बिजली का झटका, रहे तैयार

छत्तीसगढ़ को लगने वाला है बिजली का झटका, रहे तैयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं काे अगले दो महीनों में बिजली का जोरदार झटका लगने वाला है, इस झटके लिए अभी से तैयार हो जाएं।

दरअसल राज्य छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ही 745 करोड़ रुपए का घाटा रिकवर करना चाहती है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने अगर उनके प्रस्ताव को मंजूरी दी तो बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।

जानें हिसाब किताब

बताया गया है कि चालू सत्र में कंपनी ने 3 हजार 642 करोड़ रुपए लाभ का अनुमान लगाया है। लेकिन पिछले वित्तीय वर्षों में हुए 4 हजार 388 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई कंपनी करना चाहती है। यह घाटा पाटने के लिए कंपनी को 745 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व की जरूरत होगी।

घाटे की भरपाई के साथ कंपनियों ने नए पूंजी निवेश का प्रस्ताव भी दिया है। अगर विद्युत नियामक आयोग उनकी मांगों को स्वीकार कर टैरिफ में बदलाव को तैयार होगा तो प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की जेब पर ही इसका असर होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments