छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज से,300 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, भिलाई के सेक्टर- 5 स्टेडिम में आयोजन

0
141

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश अमेचर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 27 मार्च से भिलाई के सेक्टर 5 स्टेडियम में होने जा रहा है। प्रतियोगिता में कई नेशनल लेवल पर खेले हुए बॉक्सिंग प्लेयर भाग ले रहे हैं।

चैम्पियनशिप के बारे में आयोजक टीम के नंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैम्पियनशिप में जूनियर और सीनियर सहित सभी ग्रुपों में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।