जब कलेक्टर पहुंची नौनिहालों के बीच…6 माह की शिशु काव्या और वेदांत का कराया अन्नप्राशन…

0
315

कोरबा। आंगनबाड़ी में आई शिशुवती माता उस वक्त हैरान रह गई जब उन्होंने कलेक्टर रानू साहू को अपने बीच पाया। दरअसल आज कलेक्टर रानू साहू अपने कटघोरा प्रवास के दौरान ग्राम तेलसरा के आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर बच्चों और उनकी माताओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में आये हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी का भी वितरण किया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। साथ ही बच्चों को सुपोषित करने की कार्य योजना के बारे में भी पूछा।

इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने छह माह की शिशु काव्या और वेदांत को अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने केन्द्र में आये बच्चों को बिस्किट और चाकलेट का वितरण किया। कलेक्टर ने तेलसरा में निर्माणाधीन नवीन आंगनबाड़ी भवन के कार्य को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कटघोरा कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ व्हीके राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।