जलपाईगुड़ी में तूफान से भारी तबाही, 5 की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल

0
74

कोलकाता/जलपाईगुड़ी । पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में तूफान की तबाही से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग घायल हो गए हैं। उत्तर बंगाल में स्थित इस जिले में दो जगहों पर तेज तूफान की वजह से कई घरों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

 

पीएम मोदी ने जाहिर की संवदेना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवदेनाएं प्रकट की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

मोदी ने लिखा है, मैंने अधिकारियों से बात की और उनसे भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा है। मैं बीजेपी बंगाल के कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करूंगा कि वे तूफान से प्रभावित हुए लोगों की मदद करें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर जलपाईगुड़ी पहुंचीं हैं।