जानते हैं कोयले को ओपन वैगन में क्यों ढोया जाता है, चोरी होने का डर रहता है इसके बावजूद?

0
592

न्यूज डेस्क।भारत (India) में ही नहीं, दुनिया के अधिकतर देशों में कोयला ओपन वैगन (Coal in Open Wagon) में ही ढोया जाता है। रेलवे की भाषा में इन वैगनों को बॉक्स एन वैगन (BOXN Wagon) कहा जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कोयले को ओपन वैगन में क्यों ढोया जाता है?
ओपन वैगन में क्यों लादा जाता है कोयला

अपने यहां कोयले की अधिकतर ढुलाई रेलगाड़ी (Goods Train) से ही होती है। चाहे वह देश में कोयले के खदानों से निकाला गया कोयला (Domestic Coal) हो या फिर विदेश (Imported Coal) से लाया गया। उसे खदानों से या फिर बंदरगाहों से बिजली घर या कारखानों तक मालगाड़ी के जरिए ही ढोया जाता है। आपने गौर किया होगा कि इन मालगाड़ियों के डिब्बे ओपन यानी खुले होते हैं। इन्हें रेलवे की भाषा में बॉक्स एन वैगन (BOXN Wagon) कहा जाता है।

चोरी होने का रहता है डर

जब ओपन वैगन में कोयले की ढुलाई होती है तो उसके चोरी होने का डर रहता है। जहां कोयले से भरी मालगाड़ी रूकती है, अक्सर चोर वैगन के उपर चढ़ जाते हैं। फिर कोयले के बड़े-बड़े टुकड़े मालगाड़ी से नीचे फेंक देते हैं। इससे कोयला ढुलवाने वालों को नुकसान होता है। यही नहीं, बरसात होने की स्थिति में ओपन वैगन होने से कोयला भीग भी जाता है। तब भी कोयले की ढुलाई ओपन वैगन में ही होती है।

ओपन वैगन में होती है सुविधा

 

कोयले को खदान (Coal Mines) से निकालने के बाद उसे पिट हेड पर लाया जाता है। वहीं कोयले का स्टॉक यार्ड (Coal Stock Yard) बना होता है। वहां माल गाड़ी को ला कर यार्ड में लगा दिया जाता है। वहीं वैगनों में कोयले को डाला जाता है। मालगाड़ी में कोयले की लोडिंग बुलडोजर से होती है या फिर मशीन से। खुले वैगन में इनसे लोडिंग आसान होती है। यदि वैगन बंद हो तो उसमें लोडिंग में ही काफी वक्त लग जाता है।

कोयला उतारना भी आसान

जब कोयले लदी मालगाड़ी बिजली घर पहुंच जाती है तो वहां ओपन वैगन से कोयला उतारना भी आसान होता है। अधिकतर जगह ऐसी व्यवस्था होती है कि मालगाड़ी जहां खड़ी होती है, वहीं मशीनों से कोयले से लदा हुआ बॉक्स बगल में ही पलट दिया जाता है। वैगन ओपन होने की वजह से कोयला मिनटों में खाली हो जाता है। यदि वैगन बंद हो तो उससे कोयला उतारने में काफी समय लग जाता है।


आग लगने की स्थिति में बचाव आसान

कोयला एक अत्यंत ज्वलनशील (Highly Inflamable) पदार्थ है। इसमें आग आसानी से पकड़ता है। कोयला ओपन वैगन में ढोये जाने का मुख्य कारण आग से बचाव भी है। यदि कोयले में आग लगती है तो ओपन वैगन में यह आसानी से देखा जा सकता है। कई बार होता है कि वैगन में जैसे ही धुआं दिखा, उस की सूचना तुरंत रेल प्रशासन को दे दी जाती है। इससे बचाव आसान हो जाता है।