महाराष्ट्र। शिवसेना को लेकर चल रही खींचतान के बीच चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न धनुष-बाण देने का फैसला किया है। एक तरफ जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया तो उद्धव ठाकरे के सर्मथक इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं। हनुमान चालिसा पाठ को लेकर सुर्खियों में आ चुकीं नवनीत राणा ने इशारों ही इशारों में चुटकी ली है।
उद्धव ठाकरे पर नवनीत राणा का तंज
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने ट्वीट कर लिखा है कि “जो राम हनुमान का नहीं उनके पास धनुष बाण का क़्या काम? नतीजा यही मिला है उद्धव ठाकरे को, भोलेनाथ ने उन्हें बहुत सुंदर प्रसाद दिया है।” अमरावती सांसद ने कहा कि बाला साहेब के विचारों को जीवंत रखने के लिए उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहिए। नवनीत राणा ने एक वीडियो शेयर कर यह बातें कही है, जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@UnitedTejas यूजर ने लिखा कि जो मराठी नहीं बोलता, उसका महाराष्ट्र में कोई काम नहीं। @6987Balasaheb यूजर ने लिखा कि उद्धव जी ने सत्ता पाने के लिए बाला साहेब ठाकरे जी के विचारों को भी कुचल दिया था। वह किसी भी हाल में सत्ता में बने रहना चाहते थे। मगर अफसोस आज पार्टी और पार्टी का चिन्ह भी उनके हाथों से निकल गया है। @HinduraoBalaso यूजर ने लिखा कि आप अब कुछ कर लो लेकिन दोबारा चुनकर नहीं आओगी।
जो राम का नही, हनुमान का नही वो किसी काम का नही और धनुष्यबाण उसका नही…. जय महादेव pic.twitter.com/yrYRGIhGWu
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) February 18, 2023
एक यूजर ने लिखा कि जिन्होंने राम भक्तों और हनुमान भक्तों का अपमान किया, उनकी हालत आज खराब है। वे हिंदुत्व को नहीं समझते थे। कर्म का फल यहीं चुकाना पड़ता है, चुका रहे हैं। @DhangarRanjan यूजर ने लिखा कि आपकी बद्दुवाएं लगी हैं। एक यूजर ने लिखा कि कई लोगों की बद्दुवाएं उद्धव ठाकरे को लगी हैं, कंगनो रनौत, नवनीत राणा को इन्होंने रुलाया था।