झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू का राजधानी में नेटवर्क, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

0
26

रायपुर–  झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू ने छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपना नेटवर्क फैला लिया है। रायपुर पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ में साहू ने कई बड़े खुलासे किए हैं। रायपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि राजधानी में अमन साहू का लोकल नेटवर्क सक्रिय है, और इसके कई लिंक पुलिस के सामने आए हैं।

पुलिस ने खुलासा किया कि तेलीबांधा और गंज थाने में दर्ज मामलों में अमन साहू से पूछताछ जारी है। पिछले दो दिनों से लगातार जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर कोर्ट ने अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

झारखंड जेल से रायपुर लाया गया गैंगस्टर

सोमवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर लाया गया। शाम 4 बजे उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अमन साहू को झारखंड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इस दौरान छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस टीमों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ

अमन साहू को रायपुर में सीधे क्राइम ब्रांच ऑफिस में रखा गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, तेलीबांधा में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर हुई गोलीबारी में उसकी भूमिका की जांच हो रही है। इस मामले में गैंग की महिला सदस्य समेत 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

तेलीबांधा गोलीकांड के 6 आरोपी पहले गिरफ्तार

तेलीबांधा में 13 जुलाई को हुए गोलीकांड में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीन आरोपियों को हरियाणा से और तीन को रायपुर से पकड़ा गया था। इस मामले में अमन साहू गिरोह के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

मुख्य शूटर की तलाश जारी

हालांकि मुख्य शूटर अब भी फरार है, लेकिन पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही गिरफ्त में होगा। मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 से 12 टीमें गठित की थीं, जिन्होंने झारखंड और हरियाणा से आरोपियों को गिरफ्तार किया।