न्यूज डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन और आईएएस अधिकारी रिया डाबी ने शादी कर ली है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से अप्रैल में ही गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी। गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से इस बात की पुष्टि हुई है कि रिया और मनीष शादी के बंधन में बंध चुके हैं। रिया राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जबकि उनके पति मनीष महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।