टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या,घाटी में लगातार दूसरे दिन हत्या

0
332

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने टीवी महिला एक्ट्रेस को गोलियों से भून दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई है। हमले में उसका भतीजा भी घायल हो गया है। घटना करीब शाम को 7 बजकर 55 मिनट की बताई जा रही है। इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर में पुलिस के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अभिनेत्री अमरीन चदूरा और उनके 10 वर्षीय भतीजे पर हिशरू चदूरा में उनके आवास के बाहर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां अमरीन ने दम तोड़ दिया। जबकि दस साल के भतीजे के हाथ पर गोली लगी है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।