टोल प्लाजा पर डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, हादसे का लाइव Video आया सामने

38

The Duniyadari: देहरादून: डोईवाला प्लाजा पर सोमवार सुबह हुए एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सुबह के वक्त टोल प्लाजा पर सामान्य रूप से ट्रैफिक चल रहा था। तभी अचानक देहरादून की ओर से जा रहा एक डंपर अचानक बेकाबू हो गया।

एक्सीडेंट का यह वीडियो लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि देहरादून की ओर से आ रहे डंपर ने लाल कलर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। बेलगाम डंपर कार को घसीटते हुए काफी आगे तक ले गया।

उसी की चपेट में आगे चल रही है दो सफेद कलर की गाड़ी भी आ जाती हैं। लेकिन गनीमत रही कि दोनों गाड़ियां टक्कर की वजह से एक साइड हो गई। लेकिन डंपर लाल कलर की गाड़ी को घसीटते हुए कई मीटर आगे ले गया, जो टोल प्लाजा पर लगे एक बड़े पोल से टकरा गई। कार डंपर और पोल के बीच बुरी तरह से फंस गई। बीच में फंसी कार का पूरी तरह से कचूमर निकल गया। उसी में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

गौरतलब है कि सोमवार सुबह तकरीबन 8:00 बजे देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार का डंपर के नीचे आकर कचूमर निकल गया।

घटना से हड़कंप मच गया,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई गाड़ियों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हादसा इतना भीषण था कि एसडीआरएफ को वाहनों को कटर से काटकर निकालना पड़ा।