The Duniyadari: रायपुर पुलिस के लिए तोमर ब्रदर्स, वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर, एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। दोनों भाइयों पर जून 2025 में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के 7 मामले दर्ज हुए, लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
*तोमर ब्रदर्स के खिलाफ मामले:*
– वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुराने मामले:
– 2006: आजाद चौक थाने में चाकू से हमले का केस
– 2010: गुढ़ियारी में मारपीट का मामला
– 2013: हत्या का केस
– 2016: पुरानी बस्ती थाने में मारपीट
– 2017: भाठागांव में एक महिला को जान से मारने की धमकी
– 2019: पुरानी बस्ती में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस
– 2019: हलवाई लाइन में ब्लैकमेलिंग का मामला
– रोहित तोमर के खिलाफ मामले:
– 2015: पुरानी बस्ती में कर्ज न चुकाने पर अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत
– 2016: पुरानी बस्ती में मारपीट का केस
– 2017: भाठागांव में मारपीट और जान से मारने की धमकी
– 2018: भाठागांव में ब्लैकमेलिंग का मामला
– 2019: कोतवाली थाने में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत
*पुलिस की कार्रवाई:*
– पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
– 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
– पुलिस ने दोनों भाइयों की 35 लाख रुपये नकद, 70 तोला सोना, 125 ग्राम चांदी और चार महंगी गाड़ियां जब्त की हैं।
– भाठागांव में 1500 वर्गफीट की अवैध संपत्ति कुर्क की गई और अवैध निर्माण ढहाया गया।
– हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका विचाराधीन है ।
*चर्चाएं और सवाल:*
– चर्चा है कि दोनों भाइयों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई कमजोर पड़ रही है।
– पुलिस की नाकामी पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।