The Duniyadari: कोरबा- जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मनिहारी व्यापारी भगवान शाह पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया। गोढ़ी गांव के दहीहनपारा क्षेत्र में बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर लात-घूंसों से जमकर पीटा। हैरानी की बात यह है कि बेहोश होने पर भी बदमाशों ने पानी पिलाकर पीटना जारी रखा।
मारपीट के बाद बदमाश 500 रुपये लूटकर फरार हो गए और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, गाड़ी जलाने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
व्यापारी की आपबीती
भगवान शाह, जो मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और कोरबा में वर्षों से मनिहारी व्यापार कर रहे हैं, ने बताया कि वह बुधवार को भैसमा गए थे। लौटते समय दहीहनपारा में बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली। चाबी छीनकर गाड़ी पर पथराव किया। इसके बाद मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।
पुलिस कार्रवाई जारी
सिविल लाइन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पीड़ित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।