कोरबा। नया साल 2022 शराब दुकान में काम करने वाले 28 सेल्समेनो के जीवन मे अंधेरा लेकर आया है। शराब दुकान में काम करने वाले 28 कर्मचारियों को ईगल हन्टर सोल्यूशन लिमिटेड ने नौकरी से निकाल दिया है। नौकरी जाने से अब वे बेरोजगार हो गए है।
बता दें कि ईगल हन्टर सोल्यूशन लिमिटेड के अंतर्गत का काम करने वाले 28 सेल्समेनों को नए साल के दिन हटाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन सेल्समेनों को नौकरी से निकाला गया है उन्हें सीएमएसएल के पत्र का हवाला देते कहा है कि पहले 98 पद स्वीकृत था और अब 70 पद की स्वीकृति बताते हुए 28 पदो में नौकरी करने वाले सेल्समेनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
नही दिया नोटिस…
शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी पिछले तीन चार वर्षों से काम कर रहे है ।इसके बाउजूद प्रबंधन ने नौकरी से निकालने से पहले किसी तरह की नोटिस देना उचित नही समझा और सीधा नौकरी से कार्यमुक्त का लेटर थामा दिया। नौकरी से निकले कर्मचारी अब आंदोलन करने के मूड में हैं।