कोरबा। नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की ताजपोशी 26 मार्च को होने जा रहा है। शपथग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के जज और राजस्व मंत्री नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि कोरबा के अधिवक्ता संघ का चुनाव 13 मार्च को हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओ ने किस्मत आजमाया था।चुनाव में संजय जायसवाल अपने प्रतिद्वंदी गणेश कुलदीप को पराजित करते हुए विजयी हुए थे। चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह की रूप रेखा तैयार की जा रही थी। इस कड़ी में अब 26 मार्च शनिवार को अधिवक्ताओ का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल व राजस्व, आपदा प्रबंधन पुनर्वास पंजीयन व स्टाम्प विभाग के मंत्री जय सिंह अग्रवाल रहेंगे। शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता कोरबा लोक सभा के सांसद ज्योत्सना महंत करेंगे। विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक जज बलराम प्रसाद वर्मा और नगर निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद रहेंगे।