नाचते नाचते आ गई मौत, दोस्त ड्रामा समझते रहे, पढ़ें पूरी खबर

0
309

बैतूल। बैतूल में एक युवक की डांस करते-करते मौत हो गई। दोस्तों को लगा कि वह मस्ती कर रहा है। काफी देर तक इसी हालत में रहा तो उठाकर देखा, तब तक वह दम तोड़ चुका था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर क्षेत्र के खारी जामुन ढाना में शनिवार रात 30 साल के अंतलाल उइके के चचेरे भाई सोनू कुमरे की शादी रिसेप्शन रखा गया था। नाचते हुए गिर जाने के बाद अंतलाल को अस्पताल भी ले गए, पर उसकी मौत हो चुकी थी। वह 3 बहनों में इकलौता भाई था। उसकी 5 साल की बेटी भी है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक युवक के पोस्टमार्टम में उसके हार्ट में जमा हुआ खून मिला है। पेट में भी जमा हुआ खाना पाया गया है। मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया गया है।