नाबालिक लड़की ने इंस्टाग्राम में रील बनाने से इंकार करने से फांसी लगाकर की आत्महत्या…

0
50
Paris - France - March 15, 2022 : Hand holding iphone smartphone with Instagram logo. Horizontal banner

अंबिकापुर– 14 वर्षीय नाबालिक लड़की ने इंस्टाग्राम में रील बनाने से इंकार करने से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिक के 16 वर्षीय भाई ने नाबालिक को रील बनाने से मना किया और मम्मी– पापा को बताने की बात कही तो नाराज नाबालिक ने फांसी लगा ली। मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है।

पूरा मामला कोरंधा रोड पर स्थित ग्राम पंचायत रतासिली का है। यहां एक किशोरी ने रविवार की दोपहर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के बड़े भाई साहिल के अनुसार उसकी बहन परिजनों के मना करने के बावजूद मोबाइल में इंस्टाग्राम एप डाउन लोड कर वीडियो बनाकर अपलोड करने के साथ अपने दोस्तो के साथ चैटिंग करती थी।

घटना के कुछ देर पहले भी जब साहिल ने उसे मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाते हुए देखा तो रोक–टोक करते हुए इसकी शिकायत मम्मी-पापा से करने की बात कही। आशंका है कि इसी भयवश किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।