नाबालिग से रेप के आरोप में रिटायर्ड रेंजर और पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
17

मनेन्द्रगढ़– नाबालिग से रेप के आरोप में रिटायर्ड रेंजर और सहयोगी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।

एमसीबी जिले के पोंडी थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में रिटायर्ड रेंजर हीरालाल सेन व उसके एक सहयोगी पत्रकार मुश्ताक कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में एक आरोपी जो नाबालिग का रिश्तेदार बताया जा रहा है, वह अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार 2019 में पीडि़ता जब नाबालिग थी, उस दौरान उसे नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को मनेंद्रगढ़ बुलाया गया। आरोपियों के द्वारा नाबालिग को बैकुंठपुर ले जाया गया, जहां उसके साथ रेप किया गया। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।