बिलासपुर। न्यायधानी में यातायात पुलिस के एक्शन से हड़कम्प मच गया है। नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों पर टैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 132 वाहन चालकों से 44 हजार 500 की वसूली की है।
बता दें कि पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू के निर्देश दिए गए थे कि शहर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।इस कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल द्वारा अपने सभी पेट्रोलिंग को सुबह एवं शाम निरंतर पेट्रोलिंग करने व व्यवस्था सुचारू से बनाये रखने निर्देशित किये जाने के साथ निरीक्षण भी किया गया। जिसमे क्रेन पेट्रोलिंग को नोपार्किंग में निरंतर बाइक लिफ्टर के माध्यम से कार्यवाही किया गया ।
इस कड़ी में आज मैग्नेटो मॉल, पुराना बस स्टेण्ड ,सदर बाजार, मुंगेली नाका रोड द्वारा नो पर्किंग में 36 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
यातायात व्यवस्था के मद्देनजर आज शाम उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू द्वारा स्वंम उप निरीक्षक एच0 एस0 ठाकुर आरक्षक, प्रधान आरक्षको की टीम सदर बाजार, गोल बाजार एवं ज्वाली पुल के व्यस्तम बाजार मार्ग के दोनों तरफ पैदल पेट्रोलिंग कर पार्किग व्यवस्था दुरुस्त कराये जाने के साथ बाजार के दुकान संचालकों को हिदायत दी गई की दुकान के सामने पर्किंग एरिया में किसी भी प्रकार के दुकान सम्बन्धी डेमो, सामान अन्य ना रखे।यातायात द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग किया गया जिसमे कुल 132 वाहनों पर कार्यवाही करते 44,500/- प्रशमन शुल्क काटा गया जिसमे मुख्य रूप से तीन सवारी 32 वाहनों,प्रदूषण 05, नोपार्किंग 36, अन्य धाराओं में 59 वाहनों पर कार्यवाही की गई एवं ट्रेफिक की तीसरी आँख योजना के अंतर्गत 07 शिकायतों का निराकरण किया गया।